Hardoi: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

हरदोई (Hardoi) जिले के पाली (Pali) रोड के एक गाँव के डिग्री कालेज के पास झांड़ी में पड़ा शव नज़दीक के खेतों में काम कर रहे मजदूरों के द्वारा देखा गया। जिसकी सूचना गाँव वालो ने कोतवाली पुलिस (Police) को दी. सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय, कोतवाल एस के मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे।
शव की शिनाख्त कराने पर पुलिस (Police) को ज्ञात हुआ कि मृतक पड़ोस के गाँव गहोरा (Gahora) का रहने वाला हैं। जिसका नाम सत्यपाल (Satyapal) पुत्र रामचरण (Ramcharan) है। बताते चले पाली (Pali) रोड पर बने डिग्री कॉलेज (Degree College) के पास एक युवक का शव करीब 6 फीट गहरी झाड़ियों में बरामद हुआ। शव के पास उसकी मोटरसाइकिल (Bike) भी पड़ी मिली है। मृतक के परिजनों का कहना है कि वो एक सितंबर को रिक्शा (Rickshaw) चलाने की बात कहकर शाहाबाद (Shahabad) के लिये निकला था। जिसका शव आज रविवार को बरामद किया गया।
रविवार की सुबह ही मृतक के भाई ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। आपको बताते चलें कि रविवार को दोपहर बाद उसका शव झाड़ियों में बरामद होने से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं कोतवाली पुलिस (Police) घटना को दुर्घटना मानकर चल रही है। मृतक के 3 लड़के व एक लड़की के अलावा उसकी पत्नी सोनी देवी (Soni Devi) है। सभी बच्चों की उम्र 8 वर्ष से कम बताई जा रही है।
अखिलेश बाथम
इस ख़बर का पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-